Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSeven-Foot Crocodile Causes Panic in Ahuge Kala Village Safely Captured by Forest Department

सात फीट लंबे मगरमच्छ को दो घंटे की मशक्कत से पकड़ा

Mirzapur News - ड्रमंडगंज के अहुगी कलां गांव में सुबह एक सात फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दो घंटे की मेहनत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर अदवा जलाशय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 28 Aug 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
सात फीट लंबे मगरमच्छ को दो घंटे की मशक्कत से पकड़ा

ड्रमंडगंज। ड्रमंडगंज वनरेंज के अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती में गुरुवार सुबह छह बजे के करीब सात फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा जलाशय में छोड़ दिया। अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती निवासी साकर देव के घर के बाहर बंधी बकरियों के लगातार मिमियाने की आवाज सुनकर उनकी बहू निर्मला ने घर से बाहर निकलकर देखा तो सात फीट लंबा मगरमच्छ दरवाजे के बाहर चहलकदमी कर रहा था। मगरमच्छ को घर के बाहर देख महिला के शोरगुल पर परिवार के सदस्य और ग्रामीण लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़े, लेकिन तबतक मगरमच्छ पास स्थित धान के खेत में भाग निकला।

ग्रामीणों की सूचना पर आठ बजे के करीब पहुंचे वनकर्मी ओमप्रकाश तिवारी, रामधनी पाल हलिया थाने के कांस्टेबल लालचंद ने कड़ी मशक्कत के बाद बांस की कोठी में छिपे मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंककर सुरक्षित बाहर निकाला। मगरमच्छ के बांस की कोठी और धान के खेत में बार बार भागकर छिपने से वनविभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा। टीम मगरमच्छ को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर पास स्थित अदवा जलाशय के गहरे पानी में छोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वनकर्मी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि मगरमच्छ संभवतः अदवा जलाशय से निकलकर भोजन की तलाश में बस्ती तक पहुंच गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।