ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरसामूहिक विवाह में सात जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

सामूहिक विवाह में सात जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

लालडिग्गी स्थित लांयस स्कूल में रविवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर लायंस एवं लायनेस क्लब ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत सात निर्धन कन्याओं के हाथ पीले कराए। भव्य विवाह समारोह में वैदिक रीति रीवाज के...

सामूहिक विवाह में सात जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 10 Feb 2020 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

लालडिग्गी स्थित लांयस स्कूल में रविवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर लायंस एवं लायनेस क्लब ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत सात निर्धन कन्याओं के हाथ पीले कराए। भव्य विवाह समारोह में वैदिक रीति रीवाज के साथ सात जोड़ों ने जमन-जमन तक साथ निभाने के वादे के साथ परिणय सूत्र में बंधे।

क्लब की मेजबानी में बारातियों का तहेदिल से स्वागत किया गया। विवाह सम्पन्न होने के बाद विदाई नव दंपती को गृहस्थी के सामान उपहार के रूप में दिए गए। इससे पहले कालेज के बिड़ला सभागार में टीका लगाया गया। जयमाल कार्यक्रम हुआ। जयमाल के बाद वैदिक पुरोहितों ने विवाह कराया। लावा परिछ, सिंदुरदान आदि हुए। बारातियों का स्वागत लायन अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल, लायनेस अध्यक्षा जया पांडेय के साथ मंडलाध्यक्ष डा. क्षतिज शर्मा, सचिव मो.मुस्तफा के साथ क्लब के 80 सदस्य शामिल रहे। इस अवसर पर संगीता अग्रवाल, मदनलाल अग्रवाल,विश्वनाथ अग्रवाल, मदन मोहन दास अग्रवाल, अनिल बरनवाल, बीना बरनवाल,राजेश तिवारी, राजेश अग्रवाल, साधना तिवारी, जयश्री जैन, आरके सेठ, चेतन सेठ, बबिता चन्द्रा, संगमलाल अग्रवाल, सोमेश्वर मिश्र,मीनू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

इन सामानों को दिया गया उपहार में

मिर्जापुर। क्लब की तरफ से उपहार के रूप में नवदंपती को पलंग, बर्तन, पंखा अटैची, कपड़े, आलमारी और टीवी आदि देकर विदाई की गई।

इन्होंने लिये सात फेरे

अंजू देवी- दिनेश आमघाट, रूपा भारती-अनिल पड़री, विजय लक्ष्मी-अनुपम प्रयागराज, दुर्गावती-रवि घोरावल सोनभद्र, डिपंल-चंद्रशेखर पहाड़ी, सौम्या यादव- संजय गुरसंडी, सौम्या वर्मा-शुभम डंकीनगंज।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें