बास्केटबाल की टीम नौ को आजमगढ़ होगी रवाना
Mirzapur News - मिर्जापुर में सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर पर जूनियर बालक बास्केटबाल के लिए ट्रायल आयोजित किए गए। खेल विभाग के अनवर हुसैन के नेतृत्व में 10 बच्चों का चयन जनपद स्तर पर और 20 बच्चों का मंडल...
मिर्जापुर। विंध्याचल रोड स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर के बास्केटबाल कोर्ट पर शनिवार को प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक बास्केटबाल में प्रतिभाग करने के लिए जनपद एवं मंडल ट्रायल आयोजित की गई। खेल विभाग की ओर से नियुक्त किए गए अनवर हुसैन के नेतृत्व में खिलाड़ियों का चयन किया गया। जनपद स्तर पर दस बच्चों का चयन हुआ। जबकि मंडल के लिए 10 मिर्जापुर और 10 भदोही के बच्चों का चयन हुआ। मंडल की टीम में मान द्विवेदी, स्वास्तिक सिंह, नितिन पांडेय, चेतन सिंह, रुद्र कुमार, गौरव सिंह, आशीष पाल, मनीष पांडेय, रिकेश कुमार, शिवांग मिश्रा, अमन कुमार व गुलशन कुमार शामिल रहे। चयनित टीम नौ दिसंबर को आजमगढ़ के लिए रवाना होगी। इसकी जानकारी मिर्जापुर बास्केटबाल एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र कुमार ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।