Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरSeeing the deficiencies in the maintenance of records he was reprimanded

अभिलेखों के रख-रखाव में कमियां देख लगाई फटकार

मिर्जापुर, संवाददाता। एसपी अभिनंदन ने रविवार को पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया।...

अभिलेखों के रख-रखाव में कमियां देख लगाई फटकार
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 4 Aug 2024 04:30 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता।
एसपी अभिनंदन ने रविवार को पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। कार्यालय में अभिलेखों के रख-रखाव में कमियां मिलने पर संबंधित कर्मी को फटकार लगाई। कहाकि कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने आंकिक शाखा, पत्र व्यवहार शाखा, डीसीआरबी, सीएमएस सेल, सम्मन सेल (न्यायिक/जनपदीय), महिला सम्मान प्रकोष्ठ, नक्सल सेल, नार्कोटिक सेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ, जनशिकायत प्रकोष्ठ, आईजीआरएस सेल, मिसिंग सेल, रिट सेल, कोरोना सेल, जन सूचना सेल, सीसीटीएनएस आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में अभिलेखों व उनके रख-रखाव को देखा। अभिलेखों के रख रखाव में कमी मिलने पर संबंधित कर्मचारी को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान एएसपी सिटी नितेश सिंह, एएसपी आपरेशन ओपी सिंह, सीओ सिटी मनोज कुमार गुप्ता, सीओ सदर मंजरी राव, सीओ लालगंज अमर बहादुर, क्षेत्राधिकारी लाइन/कार्यालय विवेक जावला, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मन मोहन, निरीक्षक गोपनीय सच्चिदानन्द सिंह, प्रधान लिपिक शत्रुघ्न सिंह, वाचक नीरज कुमार पाठक समेत अन्य अधिकारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें