किसी ने कुश्ती तो कोई दांवपेच से जीता दिल
Mirzapur News - जमालपुर में देवकली इंटर कालेज के अखाड़े में बारिश के पानी के कारण सरसा गांव में विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न भार वर्गों में छात्रों ने कुश्ती के दांव-पेच दिखाए, जिसमें करन...
जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। देवकली इंटर कालेज के अखाड़े में बरसाती पानी भर जाने से क्षेत्र के सरसा गांव के व्यायामशाला में शुक्रवार को विद्यालयी जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पहलवानी की दांव-पेच का शानदार प्रदर्शन कर किसी छात्र ने कुश्ती स्पर्धा तो किसी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सीनियर वर्ग के 57 किलोग्राम भार वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज के करन मौर्य ने गांधी इंटर कॉलेज कछवां के जीवेश यादव को, 65 किलोभार वर्ग में देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर के सूर्य प्रकाश यादव ने माडल इंटर कॉलेज रूदौली के राहुल यादव को आसमान दिखाकर मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
इसी तरह 74 किलो भार वर्ग में गांधी इंटर कॉलेज कछवां के भोलेशंकर, 61 किलो भार वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट के पंकज यादव ने बाई के सहारे मंडलीय प्रतियोगिता में मंडल में खेलने की अर्हता हासिल किया। जूनियर के 45 किलो भार वर्ग में करन यादव ने गोलू यादव रूदौली और 48 किलो में अक्षय यादव रूदौली ने अनुज पाल भुइली, 51 किलो में सोनू यादव रूदौली ने आदित्य भुइली को धूल चटाई। सब जूनियर वर्ग के 38 किलो में गोरखपुर माफी के सत्यम यादव, 41 किलो में नवज्योति इंटर कॉलेज गरौड़ी एवं इसी कॉलेज के मोहित ने वाक ओवर के सहारे मंडलीय प्रतियोगिता में भाग लेने की योग्यता पाई। निर्णायक के रूप में सतीश सिंह एवं केशव प्रसाद सिंह रहे। इस दौरान राहुल सिंह,सौरभ केशरी, दीपक कन्नौजिया, शैलेंद्र भारती, रविश कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




