प्लेटफार्म पर जाने के लिए पार करना पड़ रहा रेलवे ट्रैक
Mirzapur News - कैलहट रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की कमी के कारण यात्रियों को प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है। कई लोगों ने इस दौरान जान गंवाई है। स्टेशन के नवीनीकरण और...

कैलहट, हिंस। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के अभाव में यात्रीयों को एक प्लेट फार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पार करना पड़ रहा है। ट्रैक पार करने में कइयों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। रेल स्टेशन को नवीनीकरण कार्य चलने की वजह से चारों ओर तोड़-फोड़ मचा है। जिससे यात्रीयों की परेशानियां बढ़ गईं हैं। रेल ट्रैक के विस्तारीकरण के चलते पश्चिम ओर आने-जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे ढाब क्षेत्र के लोगों को कैलहट बाजार,छात्र-छात्राओं को स्कूल आनजाना भी मोहाल हो गया है। बच्चे गिर कर घायल हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।