ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरशौचालय का 2.40 लाख गबन के आरोप में वीडीओ के खिलाफ रपट दर्ज

शौचालय का 2.40 लाख गबन के आरोप में वीडीओ के खिलाफ रपट दर्ज

हलिया। हिन्दुस्तान संवाद सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस के निर्देश पर एडीओ पंचायत ने शौचालय...

शौचालय का 2.40 लाख गबन के आरोप में वीडीओ के खिलाफ रपट दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरThu, 28 Oct 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

हलिया। हिन्दुस्तान संवाद

सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस के निर्देश पर एडीओ पंचायत ने शौचालय का 2.40 लाख रुपये गबन करने के आरोप में नदना गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ हलिया थाने में रपट दर्ज कराया है। ग्राम पंचायत अधिकारी ने 59 शौचालय का निर्माण कराया ही नहीं और पूरा धन डकार गया था। सीडीओ के निर्देश पर इस मामले की जांच कराई गई तब खुलासा हुआ।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत नदना में कुल 420 एलओबी शौचालय का निर्माण कराने के लिए धन दिया गया था। ग्राम पंचायत अधिकारी अविनाश सिंह ने 361 शौचालय का निर्माण कराया और शेष 59 शौचालय का निर्माण कार्य कराए बगैर ही दो लाख 40 हजार रुपये गबन कर लिए। यहीं नहीं ग्राम पंचायत में 271 व्यक्तिगत शौचालय की धनराशि भेजी गई थी। इसमें भी 21 शौचालय का निर्माण कार्य नही कराया गया और धन राशि का आहरण कर लिया गया।इस मामले की जांच के बाद खुलासा होने पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी वीएस के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी अविनाश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि एडीओ पंचायत की तहरीर पर ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें