ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुर रथपर का जगह-जगह किया गया स्वागत

रथपर का जगह-जगह किया गया स्वागत

प्राचीन रामलीला समिति सीखड़ की ओर से रविवार को मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम के वनगमन की भावपूर्ण राम लीला का मंचन किया...


रथपर का जगह-जगह किया गया स्वागत
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 26 Sep 2022 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

सीखड़। प्राचीन रामलीला समिति सीखड़ की ओर से रविवार को मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम के वनगमन की भावपूर्ण राम लीला का मंचन किया गया। भगवान श्रीराम, माता सीता और अनुज लक्ष्मण के रथ पर सवार होकर वनगमन करते ही पूरे रामलीला प्रेमी उनके साथ निकल पड़े। सीखड़ बाजार के राम लीला मैदान से सैकड़ों लीला प्रेमियों ने गाजे-बाजे के साथ जय श्रीराम का उदघोष करते हुए भुवालपुर स्थिति भगवती माता मंदिर पहुंचे। जहां भगवान श्रीराम के रथ पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर स्वागत किया गया। इससे पहले भगवान श्रीराम के रथ को जगह-जगह रोक कर श्रद्धालु पूजन-अर्चन कर आरती उतारे रहे। ध्वजा पताका लिए सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष सौरभ पांडेय, उमेश पांडेय, तारकेश्वर मिश्र,प्रभुनाथ त्रिपाठी, अखिलेश त्रिपाठी,धर्मेंद्र पाठक, बब्बल पांडेय,आशीष पाठक आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें