Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsRamleela Performance Abduction of Sita and Battle with Bali in Tilathi Village
लक्ष्मण ने काटा सुपर्णखा की नाक, रावण ने किया माता सीता का हरण

लक्ष्मण ने काटा सुपर्णखा की नाक, रावण ने किया माता सीता का हरण

संक्षेप: Mirzapur News - चेतगंज के कोन ब्लॉक के तिलठी गांव में रामलीला के तृतीय दिवस पर सीताहरण, बाली वध, और सुपर्णखा के नाक काटने की लीला का मंचन किया गया। राम और लक्ष्मण ने सुग्रीव से मित्रता की और बाली का वध कर अंगद को...

Mon, 29 Sep 2025 01:56 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुर
share Share
Follow Us on

चेतगंज। कोन ब्लॉक के तिलठी गांव में रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला के तृतीय दिवस में सीताहरण, बाली वध, सुपर्णखा नासिका छेदन की राम लीला हुई l पंचवटी में सुपर्णखा राम और लक्ष्मण पर मोहित हो उनसे विवाह का प्रस्ताव रखती है। राम और लक्ष्मण के इंकार करने के बाद वह सीता की ओर दौड़ती है l उसी क्षण लक्ष्मण ने सुर्नपूर्णखा के नाक काट दिए। बहन का नाक कटने की जानकारी होते ही रावण अत्यंत क्रोधित हो गया l मामा मारीच के साथ जाकर सीता का हरण कर लेता है। सीता को कुटिया में ना देख कर राम और लक्ष्मण अत्यंत उदास हो जाते हैं l दोनों भाई सीता की खोज में भटकते, भीलनी माता सबरी ने उनको पंपासर पर्वत पर सुग्रीव के बारे में बताती है और कहती हैं कि सीता को खोजने सुग्रीव आपकी मदद कर सकते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दोनों भाई सुग्रीव से मित्रता हुई l अपने मित्र सुग्रीव को उदास देख राम सुग्रीव से पूछते हैं l प्रभु श्रीराम बाली का बध कर अंगद को युवराज बनाते है। मार्मिक लीला को देखकर सभी दर्शक भाउक हो उठे l जय श्री राम का उद्घोष करने लगते हैं। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रुद्रप्रसाद उपाध्याय, राजनाथ चौबे, आशुतोष उपाध्याय, पवन उपाध्याय, अम्बरीष दुबे,आनंद चौबे,राजन दुबे,विक्कू दुबे, प्रभाकर आदि रहे।