ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरनर्सिंग होमों के एजेंट बन गये हैं झोलाछाप डॉक्टर

नर्सिंग होमों के एजेंट बन गये हैं झोलाछाप डॉक्टर

विभिन्न चट्टी-चौराहों पर झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गयी है। ये बड़े-बड़े नर्सिंग होम के संचालकों के एजेंट के रूप में काम कर रहे...

नर्सिंग होमों के एजेंट बन गये हैं झोलाछाप डॉक्टर
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 28 May 2019 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

विभिन्न चट्टी-चौराहों पर झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गयी है। ये बड़े-बड़े नर्सिंग होम के संचालकों के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। इस गोरखधंधे में सरकारी अस्पतालों के कर्मचारी भी शामिल रहते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस पर अंकुश लगाने की मांग की।जमालपुर, ओड़ी, ढेबरा, भभौरा, बहुआर, जलालपुर, खेमईबरी, मठना, धोबही, मनऊर, शेरवां समेत कई गांवों में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गयी है। वे संपर्क क्षेत्रों में भ्रमण करके बड़े नर्सिंग होम संचालकों के एजेंटों के रूप में काम करते हैं। वे इन नर्सिंग होमों से कमीशन लेने के बाद मरीजों को उनके हवाले कर देते हैं। नर्सिंग होमों में बेहतर इलाज के नाम पर मरीजों का जमकर आर्थिक दोहन किया जाता है। सरकारी अस्पतालों के कर्मचारी बेहतर इलाज का प्रलोभन देकर गर्भवती महिलाओं व गंभीर बीमारियों के मरीजों को नर्सिंग होमों के जाल में फंसा देते हैं। इस संबंध में सारनाथ, रामबदन, बृजमोहन, निहाल, विनय कुमार व जयप्रकाश ने जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें