ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरडीजल-पेट्रोल में पानी मिलने पर पंप सीज

डीजल-पेट्रोल में पानी मिलने पर पंप सीज

डीजल व पेट्रोल में पानी मिलने की शिकायत पर मंगलवार को आपूर्ति व पेट्रोलियम विभाग के अधिकारियों ने धौरूपुर गांव के पास रिलायंस पेट्रोल पंप पर छापा मारा। अफसरों ने जांच के लिए नमूना लेने के बाद पंप को...

डीजल-पेट्रोल में पानी मिलने पर पंप सीज
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरWed, 21 Aug 2019 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

डीजल व पेट्रोल में पानी मिलने की शिकायत पर मंगलवार को आपूर्ति व पेट्रोलियम विभाग के अधिकारियों ने धौरूपुर गांव के पास रिलायंस पेट्रोल पंप पर छापा मारा। अफसरों ने जांच के लिए नमूना लेने के बाद पंप को सीज कर दिया। पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि भूमिगत टैंक में रिसाव होने से डीजल और पेट्रोल में पानी मिल गया। मुगलसराय निवासी सतीश कुमार सिंह मंगलवार को कार में डीजल लेने धौरूपुर गांव स्थित रिलायंस पंप पहुंचे। डीजल लेने के बाद उन्होंने 15 सौ रुपये दिए। कुछ दूर जाने के बाद उनकी कार बंद हो गयी। वह मिस्त्री के पास पहुंचे तो पता चला कि डीजल में भारी मात्रा में पानी है। इसके कारण कार चालू नहीं हो रही है। उन्होंने डीजल में पानी की शिकायत डीएम अनुराग पटेल से की। डीएम के निर्देश पर दिन में दो बजे नायब तहसीलदार सदर योगेंद्र शरण शाह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी लक्ष्मण, इंडियन आयल कार्पोरेशन सहायक प्रबंधक शरून कुमार सिंह और बाट-माप इंस्पेक्टर शैल कुमारी पेट्रोल पंप पर पहुंचीं। जांच टीम ने पेट्रोल मशीन की पड़ताल करने के बाद डीजल व पेट्रोल के नमूने लिए। दोनों में भारी मात्रा में पानी मिलने का खुलासा हुआ। टीम ने डीजल-पेट्रोल का नमूना लेने के बाद पंप को सीज कर दिया। इधर, छापेमारी की खबर लगते ही आसपास के पेट्रोल पंप मालिकों में हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि डीजल व पेट्रोल दोनों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल पेट्रोल व डीजल दोनों पानी की मात्रा मिली है। मैनेजर हरिशंकर के अनुसार टैंक में भरने से पूर्व जांच में पेट्रोल व डीजल ठीक था। भूमिगत होने के कारण रिसाव होने से पेट्रोल-डीजल में पानी मिल गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें