ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरलोक अदालत के लिए प्रचार वाहन किया गया रवाना

लोक अदालत के लिए प्रचार वाहन किया गया रवाना

मिर्जापुर। जिला जज अनमोल पाल ने दीवानी कचहरी परिसर से 11 फरवरी को आयोजित लोक

लोक अदालत के लिए प्रचार वाहन किया गया रवाना
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 04 Feb 2023 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। जिला जज अनमोल पाल ने दीवानी कचहरी परिसर से 11 फरवरी को आयोजित लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किए। यह वाहन जिले में लोक अदालत के आयोजन के संबंध में लोगों को जागरूक करेगा।

लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण कराने के लिए लोगों को जागरूक करेंगा। प्रधान न्यायाधीश दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि परिवार न्यायालय में लम्बित वैवाहिक मामलें तथा प्री-लिटिगेशन वैवाहिक विवादों को लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा।

इस मौके पर पर जिला जज / त्वरित न्यायालय- प्रथम / नोडल अधिकारी वायु नन्दन मिश्र, अपर जिला जज, एफटीसी/सचिव लाल बाबू यादव, आर्यव्रत बैंक के एलडीएम व एलओ वरिष्ठ अधिवक्ता बद्री विशाल ने संयुक्त रूप से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर दीवानी न्यायालय से रवाना किए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें