कार्यशाला में प्रधानाध्यापकों, प्रधानों को किया प्रेरित
ड्रमंण्डगंज,हिंन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बरौधा स्थित यूपीएस/ब्लाक संसाधन पर शुक्रवार को ग्राम प्रधान एवं...
ड्रमंण्डगंज,हिंन्दुस्तान संवाद।
क्षेत्र के बरौधा स्थित यूपीएस/ब्लाक संसाधन पर शुक्रवार को ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों का कार्यशाला समारोह पूर्वक आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम पंचायत गलरा के प्रधान अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि बच्चों में बौद्धिक एवं तकनीकी शिक्षा के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। शिक्षा के उद्देश्य केवल मानसिक विकास ही नहीं, बल्कि उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होना चाहिए है। बीईओ जय कुमार यादव ने कार्यशाला में सभी प्रधानों से गांव के स्कूल की बाउंड्री, दिव्यांग शौचालय के साथ शासन की ओर से संचालित आपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर्स से संतृप्त करने पर बल दिया।
बताया कि डीबीटी के माध्यम से शासन स्तर से बच्चों के माता-पिता के खाते में भेजी गई है। इस धनराशि से बच्चों का यूनीफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा एवं स्कूल बैग खरीदने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि महुगढ़ के प्रधान बिजेंद्र कुमार पांडेय रहे। कार्यशाला में 233 स्कूलों के प्रधानाध्यापक, 79 ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने भाग लिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक राम सकल यादव़, करूणा शंकर, एआरपी दिवाकर द्विवेदी, पवन कुमार तिवारी, सोनू पाण्डेय, प्रधान धरम देव मिश्र, संजय सिंह, इन्द्र बहादुर बिंद, कौशलेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। संचालन कुलदीप शुक्ला ने किया।
