Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPregnant Woman Assaulted in Land Dispute Video Goes Viral

भूमि विवाद में घर में घुसकर गर्भवती की लाठी-डंडे से पिटाई

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरवा क पुरा अमोई गांव में भूमि विवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 8 Dec 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरवा क पुरा अमोई गांव में भूमि विवाद को लेकर घर में घुसकर गर्भवती की लाठी-डंडे व पत्थर मारकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। पिटाई का वीडियो भी शनिवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।

देहात कोतवाली के नगरवा का पुरा अमोई गांव निवासी रीतू बिंद पत्नी राजेश बिंद ने तहरीर देकर बताया कि वह गर्भवती हैं। पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। शुक्रवार की दोपहर लगभग बारह बजे विपक्षी पुराने जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज देने लगे। सास तारा देवी ने मना किया तो विपक्षी पांच से छह की संख्या में घर पर चढ़ आए और पत्थर फेंककर मारने लगे। पत्थर से बचने के लिए घर में भागे तो विपक्षी घर में घुस आए और लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दिए। बीच बचाव में पहुंची सास को भी मारने पीटने लगे। विपक्षियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट के दौरान चेन भी छीन ले गए। जान से मारने की धमकी देते हुए विपक्षी भाग निकले।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने घटना की जांच की। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संदर्भ में सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें