जिले से 14 को दोपहर लखनऊ के लिए रवाना होंगे प्रधान
मिर्जापुर। संवाददाता अपर मुख्य सचिव, पंचायतीराज एवं निदेशक पंचायतीराज ने वीडियो कांफ्रेसिंग...
मिर्जापुर। संवाददाता
अपर मुख्य सचिव, पंचायतीराज एवं निदेशक पंचायतीराज ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर डिफेन्स एक्सपो मैदान, वृन्दावन योजना,लखनऊ में ग्राम पंचायत सम्मेलन (उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह) की तैयारियों के संबंध में डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस से बात की। इस कार्यक्रम में पंचायतीराज विभाग से प्रदेश में बनाये जा रहे ग्राम पंचायत सचिवालयों का शुभारम्भ 15 दिसंबर को किया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, समस्त ग्राम सचिव एवं पंचायतीराज विभाग के समस्त अधिकारी शामिल रहेंगे। डीएम ने बताया कि सद्ग्राम में जनपद के 1773 प्रतिभागियों को विकास खण्ड मुख्यालयों से एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए 38 बसों से 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लखनऊ के लिए रवाना किया जाएगा। लखनऊ में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 15 दिसंबर को कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना किए जाएंगे। उसी दिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्हीं बसों से मिर्जापुर वापस लाएं जाएंगे। कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
