ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरचाचा के हत्यारोपित भतीजे को पुलिस ने भेजा जेल

चाचा के हत्यारोपित भतीजे को पुलिस ने भेजा जेल

चाचा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने वाले आरोपित भतीजे को चील्ह पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार जेल भेज...

चाचा के हत्यारोपित भतीजे को पुलिस ने भेजा जेल
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरThu, 01 Oct 2020 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

चाचा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने वाले आरोपित भतीजे को चील्ह पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार जेल भेज दिया। पत्नी पर भूत-प्रेत करने की शक में भतीजे ने घटना को अंजाम दिया था। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। चील्ह थाना क्षेत्र के पखवैया गांव निवासी किसान सभाकांत उपाध्याय अपने छोटे पुत्र कृष्णा के साथ बुधवार की सुबह अपने घर के बरामदे में सोए थे। सगे भतीजे से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। भतीजे को आशंका थी कि उसकी पत्नी पर चाचा सभाकांत ने भूत-प्रेत किया है। इससे वह बीमार चल रही है। इसी बात को लेकर आरोपित पंकज उपाध्याय सुबह लगभग पांच बजे बरामदे में पहुंचा और सो रहे चाचा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया। हत्या के बाद आरोपित भाग गया। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुटी थी। पुलिस ने आरोपित पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी पुलिस ने उसके घर के पास से बरामद कर लिया। जो केले के पौधों के बीच छिपा कर रखा था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव, उपनिरीक्षक रामप्रताप यादव, इंद्रबली राय, हरीश्चंद्र रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें