Police Register Case Against Three for Assaulting Woman in Hatheda Village महिला से मारपीट करने पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPolice Register Case Against Three for Assaulting Woman in Hatheda Village

महिला से मारपीट करने पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Mirzapur News - हथेडा गाँव में एक महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता सिंघू देवी ने आरोप लगाया कि रविवार शाम को आरोपी नशे में थे और उन्होंने उसे गाली देते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 17 March 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
महिला से मारपीट करने पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के हथेड़ा गाँव में रविवार को महिला से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है l थाना क्षेत्र के हथेड़ा गाँव की विष्णु कोल की पत्नी सिंघू देवी ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रविवार कि शाम गाँव के राम प्रवेश, सुरेश, बड़कू घर पर आ कर नशे में धुत होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया l शोर मचाने पर पड़ोसियो को आता देख धमकी देते हुए भाग निकले । पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांचपडताल में जुट गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला से मारपीट करने वाले तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांचपड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।