पैरामिलिट्री व पीएसी के साथ किया रुट मार्च
मिर्जापुर में मझवां विधानसभा उपचुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने पैरामिलिट्री और पीएसी के साथ फ्लैग मार्च किया। उन्होंने लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और भयमुक्त...
मिर्जापुर, संवाददाता। मझवां विधानसभा उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने पैरामिलिट्री, पीएसी व पुलिसकर्मियों के साथ गुरुवार को देहात, पड़री, विंध्याचल, मड़िहान क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन/फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधिकारियों ने आमजन के बीच जनसंवाद स्थापित कर उनकी समस्या सुनी। उन्हें समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिए।
कहाकि यदि कोई भी व्यक्ति चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने मार्च/एरिया डॉमिनेशन देहात कोतवाली के विभिन्न गांवों व पड़री, विंध्याचल व मड़िहान इलाके के कई गांवों में पैरामिलिट्री, पीएसी व पुलिसकर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया। क्षेत्र के सामप्रदायिक, राजनैतिक, संवेदनशील, क्रिटिकल/बल्नरेबिल से चिह्नित क्षेत्र, बाजार/भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च कर लोगों के बीच जनसंवाद स्थापित किया। सुरक्षा का एहसास कराते हुए उनसे वार्ता कर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने तथा भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया गया। कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। जिस पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। उपचुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।