चाकू के साथ एक युवक समेत पांच गिरफ्तार
Mirzapur News - पटेहरा में संतनगर थाने की पुलिस ने बनकी मोड़ के पास चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी रमेश उर्फ सोमू के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, पुलिस ने चार वारंटियों...

पटेहरा। संतनगर थाने की पुलिस ने एक युवक को बनकी मोड़ से चाकू के साथ और चार वारंटी को घर से पकड़ कर चालान कर दिया। पुलिस ने चाकू के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी रमेश उर्फ सोमू को बनकी मोड़ के पास से गस्त के दौरान एसआई शिव प्रकाश यादव ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। वह चाकू लेकर कहीं वारदात पर जाने के लिए खड़ा था। वहीं वारंटी बनकी निवासी राजेंदर कोल,सिरसी निवासी बच्चा कोल, राहकला घोघिया निवासी वकील कोल और होरीलाल कोल को पकड़ कर न्यायालय भेज दिया गया। चारों व्यक्तियों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।