Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPolice Arrests Accused of Abduction and Rape under POCSO Act in Drmandganj

किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित को भेजा जेल

Mirzapur News - ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को शादी का

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 8 Dec 2024 01:02 AM
share Share
Follow Us on

ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार जेल भेज दिया।

क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीया किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने वाले बगल के गांव निवासी युवक के विरुद्ध किशोरी की मां ने बीते 24 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी युवक व किशोरी की तलाश में जुट गई थी। बीते तीस नवंबर को पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था। किशोरी के बयान पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश में जुटी थी। शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज कांस्टेबल अतुल कुमार व कुलदीप कुमार ने क्षेत्र के महोगढ़ी हनुमान मंदिर के पास से आरोपी कृष्णा पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज ने बताया कि दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के आरोपी कृष्णा पाल निवासी इंद्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें