चोरी की बाइक, तमंचा व चाकू संग तीन गिरफ्तार
Mirzapur News - जिगना में पाली गाँव के सामने चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की बाइक, एक तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुआ। पकड़े गए युवक सत्यम बिंद, योगेश बिंद और कोमल बिंद हैं।...

जिगना। थाना क्षेत्र के पाली गाँव के सामने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान रोकने पर भाग रहे बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की बाइक के साथ तमंचा व कारतूस, चाकू बरामद हुआ। पकड़े गए युवक जिगना थाना क्षेत्र के मनिकठी गाँव निवासी सत्यम बिंद, योगेश बिंद व कोमल बिंद के रुप में हुई। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों के पास से चोरी की बाइक, एक तमंचा व एक कारतूस के साथ चाकू बरामद हुआ। इसमें सत्यम मुख्य आरोपी है। चोरी छिनैती की वारदात में पहले भी जेल जा चुका है।
वें कहीं बड़ी वारदात करने की फिराक में थे। चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा करने पर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तीनों को धर दबोचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




