Police Arrest Munshi in Truck Theft Case in Mirzapur 17 Trucks Seized हाजीपुर मंडी का मुंशी गिरफ्तार, चार और खाली ट्रक बरामद, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPolice Arrest Munshi in Truck Theft Case in Mirzapur 17 Trucks Seized

हाजीपुर मंडी का मुंशी गिरफ्तार, चार और खाली ट्रक बरामद

Mirzapur News - मिर्जापुर में पुलिस ने चोरी के 17 ट्रकों के मामले में हाजीपुर मंडी के मुंशी नमोनरायण गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार और खाली ट्रक बरामद किए हैं। 39 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया था। मंडी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 30 Dec 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on
हाजीपुर मंडी का मुंशी गिरफ्तार, चार और खाली ट्रक बरामद

मिर्जापुर, संवाददाता । पुलिस ने सीज किए गए 17 ट्रक चोरी के मामले में हाजीपुर मंडी के मुंशी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चार और खाली ट्रक को बरामद किया है। जबकि पूर्व में सात ट्रक पुलिस बरामद कर चुकी है। सीज की कार्रवाई के बाद 39 ट्रकों को हाजीपुर मंडी में खड़ा कराया गया था। वहीं मंडी में खड़े ट्रकों की निगरानी में लगे दरोगा व सिपाही भी निलंबित हो चुके हैं। 26 दिसंबर को अदलहाट क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान बालू, गिट्टी, भस्सी आदि से लदे ओवरलोड कुल 39 ट्रक को सीज किए गए थे। सीज हुए ट्रकों को अदलहाट के हाजीपुर मंडी में खड़ा कराया गया था। सीज ट्रकों की निगरानी के लिए उपनिरीक्षक मुनीम गुप्ता व हेड कांस्टेबल सोम्मर यादव की ड्यूटी भी लगाई गई थी, लेकिन पुलिस की निगरानी में ही रात हाजीपुर मंडी से 17 ट्रक चोरी हो गए थे। चोरी हुए ट्रकों के मामले में पुलिस ने दूसरे दिन तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सात ट्रकों को बरामद कर लिया था। वहीं मामले में एसपी अभिनंदन ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले उपनिरीक्षक मुनीम गुप्ता व हेड कांस्टेबल सोम्मर यादव को शनिवार को निलंबित कर दिए थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी। सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला कि चोरी हुए ट्रक मामले में हाजीपुर मंडी के मुंशी जलालपुर निवासी नमोनरायण गुप्ता की संलिप्तता पाई गई। पुलिस ने हाजीपुर मंडी के मुंशी नमोनरायण को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी हुए चार और ट्रक को बरामद कर लिया गया है। बरामद हुए चारों ट्रक खाली हैं। अन्य चोरी हुए ट्रकों की बरामदगी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। जल्द ही ट्रकों को बरामद कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।