ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरजहरखुरानों ने अध्यापक से ग्यारह सौ रुपये लूटकर चलती ट्रेन से फेका

जहरखुरानों ने अध्यापक से ग्यारह सौ रुपये लूटकर चलती ट्रेन से फेका

मिर्जापुर। संवाददाता दिल्ली से मुगलसराय जा रहे अध्यापक से जहरखुरानों ने ग्यारह सौ...

जहरखुरानों ने अध्यापक से ग्यारह सौ रुपये लूटकर चलती ट्रेन से फेका
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 12 Jun 2021 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। संवाददाता

दिल्ली से मुगलसराय जा रहे अध्यापक से जहरखुरानों ने ग्यारह सौ रुपये लूटकर पड़री के सिंधोरा गांव के सामने चलती टे्रन से बाहर फेक दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। रेलवे पुलिस की लगातार चेकिंग के बावजूद भी ट्रेनों में जहरखुरान सक्रिय है। जो चलती ट्रेनों में घटना को अंजाम दे रहे हैं। प्रतापगढ़ के लालगंज के पहाड़पुर गांव निवासी 30 वर्षीय विपिन तिवारी दिल्ली गुरुकुल में संस्कृत के अध्यापक हैं। वह शुक्रवार को सुपरफास्ट ट्रेन से मुगलसराय जा रहे थे। बीच रास्ते में ट्रेन की बोगी में मौजूद कुछ लोगों ने अध्यापक से बातचीत करते हुए दोस्ती बना ली। इसी बीच जहरखुरानों ने एक रुमाल निकालकर अध्यापक के मुंह के पास झटक दिया। कुछ देर बाद अध्यापक अर्द्ध अचेतावस्था में चला गया। इतने में जहरखुरानों ने अध्यापक के जेब में रखे ग्यारह सौ रुपये लूट लिए। अध्यापक से लूट के बाद जहरखुरानों ने उसे पड़री थाना क्षेत्र के सिंधोरा गांव के सामने चलती ट्रेन से बाहर फेक दिया। ट्रेन से गिरकर अध्यापक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। आस-पास के लोगों ने घायलावस्था में युवक को पड़ा देख उसके पास से मिले मोबाइल में मिले नंबर से परिजनों को सूचना दी। सूचना पर घायल अध्यापक के परिवार के ऋषिकांत व उनके साथी विनित कुमार चौबे पहुंच गए। ऋषिकांत मिर्जापुर ईकाम एक्सप्रेस कंपनी में ब्रांच मैनेजर हैं। उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल अध्यापक को चुनार अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने वाराणसी भेज दिया। घायल के परिजन ऋषिकांत ने बताया कि डाक्टर के अनुसार उसे नशीला पदार्थ से बेहोश किया गया था। अध्यापक के पास से ग्यारह सौ रुपये भी गायब थे। जहरखुरानों ने लूट के बाद उन्हें चलती ट्रेन से फेक दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें