ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरअनुप्रिया के लिए पीएम मोदी आज मांगेंगे वोट

अनुप्रिया के लिए पीएम मोदी आज मांगेंगे वोट

सिटी ब्लॉक के बरकछा गांव में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त पार्टी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की जनसभा के...

अनुप्रिया के लिए पीएम मोदी आज मांगेंगे वोट
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरWed, 15 May 2019 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

सिटी ब्लॉक के बरकछा गांव में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त पार्टी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की जनसभा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं। एसपीजी समेत सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात कर दिया गया है। बुधवार दिन में हेलीकॉप्टर लैंडिंग का सफल मॉक ड्रिल किया गया। प्रशासन ने तीन हेलीपैडों का निर्माण कराया है। पीएम की जनसभा के लिए विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया है। पीएम मोदी गुरुवार को दिन में 1.20 बजे चंदौली से हेलीकॉप्टर से बरकछा पहुंचेंगे। दिन में 1.25 बजे वह मंच पर पहुंचेंगे और 1.30 बजे लोगों को संबोधित करना शुरू करेंगे। दिन में 2.05 बजे वह हेलीकॉप्टर से वाराणसी रवाना हो जायेंगे। बुधवार दिन में हेलीकॉप्टर लैंडिंग की मॉक ड्रिल के समय एसपीजी सुरक्षाकर्मियों ने पूरे हेलीपैड परिसर को पूरी तरह खाली करा दिया। हेलीकाप्टर उतरने से पहले चिलचिलाती धूप में सुरक्षाकर्मियों ने चारों ओर घेराबंदी कर ली। कुछ ही पल में हेलीकाप्टर ने सफल लैंडिंग की। इससे पहले बरकछा निवासी किसान राम प्रसाद दुबे के खेत में लगे ट्यूबवेल से उनके खेत में उड़ते धूल को पानी डालकर बैठा दिया गया। पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने तीन हैलीपैड बनवाये हैं। पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम भी आयेंगे। एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव और सीओ सदर संजय सिंह ने अपनी टीम के साथ पीएम मोदी के जनसभास्थल का निरीक्षण किया। राजा के आने पर भागते हैं भूत-प्रेतप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुरुवार को बरकछा में जनसभा के लिए चल रही तैयारी के दौरान बुधवार को धूलभरी आंधी आ गयी। अचानक कुर्सी-मेज गिरने लगे। आसमान धूल से भर गया। इस पर बरकछा के एक दुकानदार ने त्वरित टिप्पणी की कि राजा के आने पर भूत-प्रेत भागने लगते हैं। आंधी भूत-प्रेत के भागने का प्रतीक है।दूसरी बार गांव में उतरेगा हेलीकॉप्टर जिला मुख्यालय से लगभग सात किमी दूर सिटी ब्लाक के बरकछा गांव में दूसरी बार हेलीकॉप्टर उतरेगा। स्थानीय निवासी गंगाराम ने बताया कि कुछ साल पहले तत्कालीन केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा हेलीकॉप्टर से यहां आये थे। हेलीकाप्टर देखने उमड़े बच्चे-महिलाएंप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हेलीकाप्ट लैंडिंग के लिए बुधवार को किये गये मॉक ड्रिल के समय बच्चों-महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल, मॉक ड्रिल के दौरान बरकछा के आसमान पर हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बच्चे-महिलाएं दौड़ पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें