ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुर गांवों में बगैर हेलमेट भी मिलता है पेट्रोल

गांवों में बगैर हेलमेट भी मिलता है पेट्रोल

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट ही पेट्रोल-डीजल मिलता है। पंप संचालक और कर्मचारी खुलेआम शासनादेश की धज्जियां उड़ाते...

  गांवों में बगैर हेलमेट भी मिलता है पेट्रोल
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 08 Jul 2019 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट ही पेट्रोल-डीजल मिलता है। पंप संचालक और कर्मचारी खुलेआम शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हैं। इस सिलसिले में शासन-प्रशासन की खामोशी पर लोगों ने आश्चर्य जताया है। उन्होंने मांग की कि पेट्रोल पंपों पर शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। बरी, रतेह चौराहा, दुर्जनीपुर, बरौधा, झरना, मुड़पेली सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर तमाम पेट्रोल पम्प हैं। इन पर बाइक सवारों को बिना हेलमेट पेट्रोल मिल जाता है। दुर्घटना बहुल इलाका होने के बावजूद परिवहन और पुलिस विभाग के अफसर शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करा पा रहे है। इंडियन आयल पेट्रोल पम्प बरी पर तैनात कर्मचारियों का कहना है कि बिना हेलमेट पेट्रोल देने की बात करने पर बाइक सवार उलझ जाते हैं। उनका कहना है कि पंपों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था किये जाने के बाद ही बिना हेलमेट बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं दिया जा सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें