पूर्वा एक्सप्रेस में अचेत मिला यात्री, मौत
मिर्जापुर। संवाददाता पूर्वा एक्सप्रेस में गुरुवार की सुबह एक यात्री अचेतावस्था में मिला।...

मिर्जापुर। संवाददाता
पूर्वा एक्सप्रेस में गुरुवार की सुबह एक यात्री अचेतावस्था में मिला। सूचना पहुंची जीआरपी ने अचेत यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बलिया जिले के ठठना थाना क्षेत्र के देवरिया कला गांव निवासी 29 वर्षीय आलोक कुमार वर्मा पुत्र रामदयाल पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से बक्सर जा रहा था। संदिग्ध परिस्थितियों में वह अचेत हो गया। ट्रेन में सवार यात्रियों ने युवक को अचेत देख तत्काल टीईटी को सूचना दी। टीईटी ने प्रयागराज कंट्रोल रुम को सूचना दी। सूचना पर ट्रेन मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। पुलिस ने अचेतावस्था में मिले युवक को रेलवे अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डाक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जीआरपी प्रभारी संतोष ने बताया कि ट्रेन में बीमार यात्री की मौत हुई। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।