आग से धान की फसल जलकर राख
थाना क्षेत्र के थोथा गांव निवासी किसान भरतलाल मिश्र के खलिहान में मड़ाई के लिए रखा गया डेढ़ बीघा धान की फसल में रविवार की दोपहर में संदिग्ध...

हलिया। थाना क्षेत्र के थोथा गांव निवासी किसान भरतलाल मिश्र के खलिहान में मड़ाई के लिए रखा गया डेढ़ बीघा धान की फसल में रविवार की दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गई। खलिहान में आग की लपट उठते देख बंटाईदार अमृतलाल के शोरगुल मचाने पर ग्रामीण डिब्बा व बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही समय में मड़ाई के लिए खलिहान में रखा डेढ़ बीघा धान की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान राजेश यादव ने किसान को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन देते हुए आग से जले फसल की भरपाई के लिए हल्का लेखपाल मधुकर धर को सूचना दे दिए। पीड़ित किसान भरतलाल मिश्र ने बताया कि रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से खलिहान में आग लग गई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल को दे दी गई है।
