ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरआग से धान की फसल जलकर राख

आग से धान की फसल जलकर राख

थाना क्षेत्र के थोथा गांव निवासी किसान भरतलाल मिश्र के खलिहान में मड़ाई के लिए रखा गया डेढ़ बीघा धान की फसल में रविवार की दोपहर में संदिग्ध...

आग से धान की फसल जलकर राख
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 27 Dec 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

हलिया। थाना क्षेत्र के थोथा गांव निवासी किसान भरतलाल मिश्र के खलिहान में मड़ाई के लिए रखा गया डेढ़ बीघा धान की फसल में रविवार की दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गई। खलिहान में आग की लपट उठते देख बंटाईदार अमृतलाल के शोरगुल मचाने पर ग्रामीण डिब्बा व बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही समय में मड़ाई के लिए खलिहान में रखा डेढ़ बीघा धान की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान राजेश यादव ने किसान को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन देते हुए आग से जले फसल की भरपाई के लिए हल्का लेखपाल मधुकर धर को सूचना दे दिए। पीड़ित किसान भरतलाल मिश्र ने बताया कि रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से खलिहान में आग लग गई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल को दे दी गई है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े