बाबा बदेवरानाथ धाम में सुबह से ही उमड़े रहे श्रृद्धालु
मिर्ज़ापुर के जिगना क्षेत्र में बाबा बदेवरानाथ धाम में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व दर्शन-पूजन किया। भक्तों ने भव्य श्रृंगार के साथ आरती-पूजन किया। मेले में...
मिर्ज़ापुर। जिगना क्षेत्र के बदेवरा चौबे गाँव स्थित बाबा बदेवरानाथ धाम में श्रावण मास की के अंतिम सोमवार शुक्ल पक्ष की पूर्णमासी व रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर 25 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व दर्शन-पूजन किया। भोर में ही धतूरा,शमी पत्ता, बिल्वपत्र, भांग, बेला- चमेली,गेंदा व गुलाब के फूलों से भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया। शंखनाद व मंत्रोच्चारण के मध्य आरती-पूजन में भारी संख्या में भक्तजन उमड़ पड़े। जलाभिषेक के साथ ही रुद्राभिषेक का अनुष्ठान चलता रहा। मंदिर परिसर के आसपास मेले में काठ के मूसल, बेलन, कठौत,खुरपी,हंसुआ आदि घरेलू उपयोग के सामानों की भी खूब बिक्री हुई। मंदिर के पुजारी महेंद्र गिरी ने बताया कि गठिया जैसी असाध्य रोगों से मुक्ति पाने की लालसा में दूर-दराज से हवन कुंड की भभूत इकट्ठा करने के लिए आए लोगों की भीड़ लगी रही। प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार राय दल-बल के साथ चक्रमण करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।