Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरOver 25 000 Devotees Participate in Rituals at Baba Badevaranath Dham on Raksha Bandhan

शंखनाद के साथ भोलेनाथ के भक्तों ने लगाई हाजिरी

जिगना, हिन्दुस्तान संवा। क्षेत्र के बदेवरा चौबे गांव स्थित बाबा बदेवरानाथ धाम में श्रावण

 शंखनाद के साथ भोलेनाथ के भक्तों ने लगाई हाजिरी
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 19 Aug 2024 06:34 PM
share Share

जिगना, हिन्दुस्तान संवा। क्षेत्र के बदेवरा चौबे गांव स्थित बाबा बदेवरानाथ धाम में श्रावण मास की के अंतिम सोमवार शुक्लपक्ष की पूर्णमासी व रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर 25 हजार से भी अधिक भक्तों ने जलाभिषेक व दर्शन-पूजन कर स्वयं को कृतार्थ किया। भोर में ही धतूरा, शमी पत्ता, बिल्वपत्र, भांग, बेला-चमेली, गेंदा व गुलाब के फूलों से भोलेनाथ का भव्य शृंगार किया गया। शंखनाद व मंत्रोच्चारण के मध्य आरती-पूजन में भारी संख्या में भक्तजन उमड़ पड़े।

जलाभिषेक के साथ ही रुद्राभिषेक का अनुष्ठान चलता रहा। मंदिर परिसर के आसपास मेले में भीड़ का फायदा उठाकर दुकानदारों ने धड़ल्ले से अपमिश्रित मिठाइयाँ बिक्री किया। वहीं काठ के मूसल, बेलन, कठौत, खुरपी, हंसुआ आदि घरेलू उपयोग के सामानों की भी खूब बिक्री हुई। मंदिर के पुजारी महेंद्र गिरी ने बताया कि गठिया जैसी असाध्य रोगों से मुक्ति पाने की लालसा में दूर-दराज से हवन कुंड की भभूत इकट्ठा करने के लिए आए लोगों की भीड़ लगी रही। प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार राय दल-बल के साथ चक्रमण करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें