एक कोरोना पॉजिटिव मिला, एक स्वस्थ हुआ
जिले में लगातार कोरोना के मरीज कम मिल रहे हैं। सोमवार की शाम आई रिपोर्ट के अनुसार मात्र एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। संक्रमित को होम आइसोलेट करा...
मिर्जापुर। निज संवाददाता
जिले में लगातार कोरोना के मरीज कम मिल रहे हैं। सोमवार की शाम आई रिपोर्ट के अनुसार मात्र एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। संक्रमित को होम आइसोलेट करा दिया गया है, जबकि मात्र एक संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौटा। जिले में कुल कोरोना केस 3447 हैं। इसमें 9 एक्टिव और 3392 कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में सोवार को एक संक्रमित मिला है्, जो मरजौन का निवासी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित के परिजनों व संपर्क में लोगों का कोरोना स्क्रीनिंग करेगी। वहीं, 1636 कोरोना संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद लैब से आएगी। 1384 संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। रैपिड टीम ने एंटीजेन किट से 867 लोगों की कोरोना जांच की।
