ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरजिले में एक भी कोरोना संकमित नहीं मिले

जिले में एक भी कोरोना संकमित नहीं मिले

जिले में मंगलवार को एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला। कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो गई है। महीने भर के अंदर बीस दिन एक भी मरीज नहीं मिले...

जिले में एक भी कोरोना संकमित नहीं मिले
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरWed, 24 Feb 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। निज संवाददाता

जिले में मंगलवार को एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला। कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो गई है। महीने भर के अंदर बीस दिन एक भी मरीज नहीं मिले हैं। वहीं एक भी संक्रमित स्वस्थ होकर घर नहीं लौटा। जबकि 1457 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। महीने भर में बीस दिन एक भी कोरोना के मरीज नहीं पाए गए। जिले में 18 जनवरी को पहला कोरोना मरीज मिला था। कुल 1531 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जबकि 1457 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं कोरोना से अब तक 47 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वर्तमान समय में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या तीन है। नोडल अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में आज एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है। वहीं एक भी संक्रमित आज स्वस्थ नहीं हुआ है। कोरोना संदिग्धों की टीम लगातार जांच कर रही है। लगभग डेढ़ हजार प्रतिदिन जांच हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें