धूप में गलन से नहीं मिली निजात
धूप होने के बावजूद सोमवार को पूरे दिन गलन बरकरार रही। हालांकि, न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेंटीग्रेट और अधिकतम में चार सेंटीग्रेट की वृद्धि हो...
मिर्जापुर। निज संवाददाता
धूप होने के बावजूद सोमवार को पूरे दिन गलन बरकरार रही। हालांकि, न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेंटीग्रेट और अधिकतम में चार सेंटीग्रेट की वृद्धि हो जाने के बावजूद लोगों को गलन से राहत नहीं मिल गई। इससे राहगीरों एवं कामकाजी की लोगों को सुबह कार्य स्थल पर पहुंचने में काफी दिक्कत हुई। वहीं, कोहरा न होने से वाहन चालकों को गंतव्य तक की दूरी तय करने में काफी राहत मिली। सोवार सुबह मौसम साफ होने से लगभग सुबह आठ बजे धूप रही। सुबह धूप होने के बावजूद गलन बरकरार रही। इससे मार्निंग वाक करने वालों को दिक्कत हुई। नगर के विभिन्न पार्कों में अन्य दिनों की अपेक्षा चहल-पहल कम दिखी। सुबह के वक्त बुजुर्ग भी रजाई में दुबके रहे। ऊनी कपड़े से लोग बदन को ढके रहे। हालांकि दोपहर में धूप थोड़ी कड़ी हुई पर वह नाकाफी साबित हुई। शाम को तीन बजे के बाद तापमान गिरना शुरू हुआ तो गलन भी बढ़ती गई। शाम के चार बजे गलन में इजाफा हो गया। ठंड और गलन से बचने के लिए लोग अलाव तापने में जुट गए। सुबह कोहरा न होने के कारण वाहन चालकों एवं अन्य लोगों को गंतव्य की यात्रा करने में राहत रही। गलन होने के बावजूद नगर के प्रमुख चौराहों और मंदिरों के आसपास अलाव की भी व्यवस्था नहीं की गई है। नगर पालिका प्रशासन अभी तक मात्र दस स्थानों पर अलाव जलवा रही है।
