ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरमुआवजे पर डीएम से किसानों की बात नहीं बनी

मुआवजे पर डीएम से किसानों की बात नहीं बनी

डीएम सुशील कुमार पटेल और किसानों के बीच कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को एनएच-सात के चौड़ीकरण के लिए अधिगृहित जमीन के मुआवजे को लेकर हुई वार्ता असफल रही। किसानों ने डीएम को मुआवजा को लेकर अपनी दिक्कतों...

मुआवजे पर डीएम से किसानों की बात नहीं बनी
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 17 Nov 2019 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

डीएम सुशील कुमार पटेल और किसानों के बीच कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को एनएच-सात के चौड़ीकरण के लिए अधिगृहित जमीन के मुआवजे को लेकर हुई वार्ता असफल रही। किसानों ने डीएम को मुआवजा को लेकर अपनी दिक्कतों से अवगत कराया। डीएम ने कहाकि निर्धारित मुआवजा से जो भी कृषक असंतुष्ट हैं वे आर्बिट्रेशन के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आर्बिट्रेशन की सुनवाई के तहत दोनों पक्षों को सुनकर उचित मुआवजे का निर्धारण किया जाएगा।डीएम ने बताया कि अभी तक आर्बिट्रेशन में उनके पास 1200 शिकायत दर्ज की गई है। इसकी शीघ्र से शीघ्र सुनवाई कर निस्तारण कर दिया जाएगा।उन्होंने कहाकि शासनादेश के अनुसार नियमानुसार मुआवजा का निर्धारण कर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाऍं। जिस भी कृषक को निर्धारित मुआवजा से सहमति न हो वे आर्बिट्रेशन के तहत अपनी शिकायत दर्ज करा दें, ताकि उसका निस्तारण जल्द से जल्द किया जा सके। डीएम किसानों से कहाकि जहां अधिग्रहण की कार्रवाई की जा चुकी है। वहां पर कार्य करने दे। इस दौरान किसानों ने टोल प्लाजा को निर्धारित दूरी मानक के अनुसार बनाए जाने का भी अनुरोध किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, एडीएम यूपी सिंह सीआरओ एमए अंसारी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व भारतीय किसान के अध्यक्ष रामराज पटेल, धर्मराज सिंह, सूर्यजीत सिंह, रेखा, सुशीला देवी, मुन्ना चौबे, डा. नरेन्द्र सिंह, रामसूरत मौर्य आदि किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें