श्रीराम कथा समिति के बिजेंद्र अध्यक्ष बने
Mirzapur News - जमालपुर में श्रीराम कथा यज्ञ समिति की बैठक में नौ दिवसीय श्रीराम कथा कराने का निर्णय लिया गया। बिजेंद्र प्रताप सिंह को अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को उपाध्यक्ष, सचिव और संरक्षक के रूप में चुना गया। यह कथा...

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहुआर स्थित रविंद्रालय में सोमवार को श्रीराम कथा यज्ञ समिति की बैठक प्रबंधक रविप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान नौ दिवसीय श्रीराम कथा कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से समिति का बिजेंद्र प्रताप सिंह को अध्यक्ष, रंग बहादुर सिंह, राविश तिवारी, राजकुमार विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष, चन्दन वर्मा, जनार्दन सिंह, किसुन देव सिंह को सचिव चुना गया। सुरेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष और चिन्तामणी श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, राणा प्रताप सिंह, जंग बहादुर सिंह,केशर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राजकुमार तिवारी को संरक्षक मनानित किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन एक से 9 नवंबर तक प्रतिदिन शाम को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




