Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsNewborn Found Abandoned Near Toll Plaza in Aharora Police Rescues
सड़क किनारे झाड़ फूंस में पेटीकोट में लिपटा मिला नवजात
Mirzapur News - अहरौरा में वनस्थली महाविद्यालय के पास अस्थाई टोल प्लाजा के निकट एक नवजात बच्चा सड़क किनारे झाड़ फूंस में लिपटा मिला। ट्रक चालक की सूचना पर पुलिस ने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 16 Sep 2025 01:37 AM

अहरौरा। थाना क्षेत्र के वनस्थली महाविद्यालय के पास अस्थाई टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर सड़क किनारे झाड़ फूंस में पेटीकोट में लिपटा नवजात मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में भर्ती करा दिया है। सड़क किनारे खड़े ट्रक के चालक ने बच्चे के बिलखने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया। चाइल्ड लाइन टीम को भी सूचना दे दी है। डा. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नवजात सोमवार की सुबह जन्मा प्रतीत हो रहा है। वह बिल्कुल स्वस्थ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




