मां विंध्यवासिनी का चरण स्पर्श 31 और एक को नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु
Mirzapur News - नववर्ष पर श्रद्धालु मां विन्ध्यवासिनी के चरण स्पर्श नहीं कर पाएंगे। प्रशासन और पंडा समाज ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया है। नववर्ष पर दर्शन पूजन सामान्य दिनों की तरह सुबह पाँच बजे...

विन्ध्याचल। नववर्ष पर श्रद्धालु मंगलवार और बुधवार को मां विन्ध्यवासिनी का चरण स्पर्श नही कर पाएंगे। नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन एवं पंडा समाज ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है। नववर्ष पर गर्भगृह में प्रवेश के लिए नई वीआईपी से जाने वाली लाइन प्रथम प्रवेश द्वार, जयपुरिया गली से लगने वाली लाइन द्वितीय प्रवेश द्वार श्रद्धालु प्रवेश कर सकेंगे। झांकी दर्शन के लिए कोतवाली मार्ग से लाइन लगेगी। सामान्य दिनों की तरह नववर्ष पर भी सुबह मंगला आरती के बाद सुबह पाँच बजे से दर्शन पूजन शुरू होगा और रात 12 बजे तक कपाट खुला रहेगा। विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए चरण स्पर्श पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।