ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरबच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत: अनुप्रिया

बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत: अनुप्रिया

नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डा. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में बच्चों की ओर से...

बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत: अनुप्रिया
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 03 Mar 2019 10:17 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डा. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में बच्चों की ओर से लगाए गए माडल का केंद्रीय मंत्री ने निरीक्षण कर सराहना की। साथ ही बच्चों से उनके बनाए गए माडल के बारे में जानकारी ली। विज्ञान प्रदर्शन में बच्चों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, हाइड्रोलिक, पावर ट्रैक, इलेक्ट्रिक लैंप, स्मार्ट सिटी, हाईड्रोलिक जेसीबी, ग्रीन हाउस इफेक्ट, ग्लोबल वार्मिंग, विंड टर्बाइन, इलेक्ट्रिक बोट, एयर वाटर डिस्पेंसर, वैक्यूम क्लीनर, रूम हीटर, एयर कूलर सहित अन्य माडल प्रस्तुत की। बच्चों ने अपने माडल की खूबियों को विस्तारपूर्वक बताया। केंद्रीय मंत्री मंत्री के अलावा उपस्थित लोगों ने बच्चों के इस कार्य बड़ी प्रशंसा की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया ने कहाकि बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि एवं उसके महत्व के समझ के साथ ही उनके वैज्ञानिक सोच विकसित की जा सकती है। अध्यापकों को बच्चों में उनकी छिपी प्रतिभा को निखारने की जरुरत है। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री व विद्यालय के चेयरमैन दिनेशचंद्र सर्राफ ने विज्ञान प्रदर्शन में अव्वल छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने मंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर प्रीति सर्राफ, सुमन पांडेय, गीतिका श्रीवास्तव, विजयलक्ष्मी पांडेय, अस्मिता श्रीवास्तव, शालिनी जायसवाल, शिवाली श्रीवास्तव, रेखा साहनी, महेंद्र गुप्ता, रवि यादव आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें