ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुर नवोदय के प्रद्युम्न 96.2% अंक से हुए पास

नवोदय के प्रद्युम्न 96.2% अंक से हुए पास

पटेहरा हिन्दुस्तान संवाद ब्लाक के पटेहरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा कला के...


नवोदय के प्रद्युम्न 96.2% अंक से हुए पास
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरWed, 04 Aug 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

पटेहरा हिन्दुस्तान संवाद

ब्लाक के पटेहरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा कला के सीबीएससी बोर्ड में भाग लेने वाले सभी 82 बच्चे उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का सम्पूर्ण प्राप्तांक एवरेज 100 प्रतिशत के साथ सभी -82 छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी। प्रद्युम्न ओझा 96.2फीसदी अंक पाकर विद्यालय में प्रथम,रीया पाठक 94.2 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय,अभय गुप्ता93.8% तृतीय स्थान पर रहते हुए विद्यालय में नाम रोशन कि या। विद्यालय के प्राचार्य सुरेश चंद्रा ने सभी बच्चों को ऊँचाई हासिल करने के लिए अभी और परिश्रम करने की नसीहत दी। और अच्छा अंक पाने पर बधाई संदेश देते हुए विद्यालयीय बच्चों के साथ अभिभावकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किए।

दूसरी ओर चुनार स्थत डा. सविता मेमोरियल ग्लोबल एकेडमी के बच्चों में मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट आते ही खुशी छा गई।समियम उमैरा 96 प्रतिशत, अंकुर सिंह व श्रेया सिंह 95 प्रतिशत, गरिमा शर्मा 94 प्रतिशत, वर्तिका उपाध्याय 94 प्रतिशत,स्मृति पाल 93प्रतिशत अंकों से परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. वेद प्रकाश ने सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। नगर के नटवा स्थित सेमफोर्ड के छात्रों ने भी सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शानदार रिकार्ड बनाया है। 97 .6 प्रतिशत से लेकर 96 प्रतिशत तक तीन छात्रों ने अंक हासिल किया। शिवम गिरी 96,आयुष सिंह 95.80, अभय प्रताप सिंह 95.6,निष्ठा सिंह 94.40,सृष्टि मौर्या व आर्यन गोंड 94 प्रतिशत, यक्षश्री 92 प्रतिशत ,अमित कुमार यादव,मिन्हा अहमद, आदर्श पाठक व शनिली मिश्रा ने क्रमश: 91 से 90 प्रतिशत के बीच अंक हासिल की है। नगर के राजा विजयपुर कोठी स्थित राजा श्रीनिवास प्रसाद सिंह जेसी कन्या इंटर कालेज का परीक्षाफल बेहतर रहा। हाईस्कूल में अंशिका दुबे 91 फीसदी, कुमकुम दुबे 90, खुशी 89, भाग्या सिंह 89, स्नेहा कौशल 89, अन्नू गिरी 89, रिद्धी उपाध्याय 88, आयशा इस्लाम 88, साक्षी दुबे 88, लक्ष्मी यादव 88 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई। विद्यालय के प्रबंधक ने सफल छात्राओं को बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें