Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMystery Surrounds Discovery of Unknown Body Near Chora Mata Temple
चौरा माता मंदिर के पास कच्ची चकरोड पर अधेड़ का शव मिलाा

चौरा माता मंदिर के पास कच्ची चकरोड पर अधेड़ का शव मिलाा

संक्षेप: Mirzapur News - नरायनपुर के अदलहाट थाना क्षेत्र में चौरा माता मंदिर के पास एक अज्ञात अधेड़ का शव मिला है। मृतक लगभग 50 वर्ष का है और उसके शरीर पर केवल केसरिया गमछा है। ग्रामीणों के अनुसार, यह व्यक्ति आसपास के क्षेत्र...

Mon, 11 Aug 2025 02:26 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुर
share Share
Follow Us on

नरायनपुर,हिन्दुस्तान संवाद l अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रा स्थित चौरा माता मंदिर के पास कच्ची चकरोड पर सोमवार को सुबह अज्ञात अधेड़ का शव मिलने सनसनी फैल गई l मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज नरायनपुर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि लगभग 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है । काली हल्की दाढ़ी बढ़ी हुई है। शरीर पर एक मात्र केसरिया गमछा है। पहचान कराने का प्रयास किया गया l ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बराबर आसपास के क्षेत्र में घुमता रहता था। देखने में मंद बुद्धि लगता था। आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को मोर्चेरी हॉउस मिर्जापुर भेज दिया गया है ।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।