खलिहान में लगी आग से तीन बीघा फसल जलकर राख
Mirzapur News - हलिया के पवारी कला गांव में मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से तीन बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पानी की कमी के कारण सफल नहीं हो सके। किसान...

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के पवारी कला गांव स्थित खलिहान में मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से तीन बीघा फसल जलकर राख हो गई। आस-पास पानी की व्यवस्था न होने से मौके पर जुटे लोग आग बुझाने में असफल खड़े खड़े फसल जलती देखते रहे। थाना क्षेत्र के पवारी कला गांव निवासी पुष्पेन्द्र सिंह की धान की कटाई कर मजदूर खलिहान में फसल रख रहे थे। लगभग तीन बीघा की फसल खलिहान में मजदूर रख चुके थे। यहां से पांच सौ मीटर दूर खेत से फसल लाने गए थे। उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे उठती देख आस-पास के लोग भी पहुंच गए, लेकिन अगल बगल कहीं पानी नहीं होने से ग्रामीण फसल जलती देखते रहे। देखते ही देखते ही पूरी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने लेखपाल कृष्णा सिंह को सूचना दी। किसान पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग लाखों रुपए की तैयार फसल खलिहान में अज्ञात कारणों से लगी आग से जलकर नष्ट हो गई है। तहसील प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।