Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरMurder of a young man who came out of his house after being beheaded dead body found in Siwan

घर से निकले युवक की सिर कूंचकर हत्या, सीवान में मिला शव

मिर्जापुर। संवाददाता जिले के जिगना थाना क्षेत्र के भावां जरैला गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 14 May 2021 12:10 PM
share Share

मिर्जापुर। संवाददाता

जिले के जिगना थाना क्षेत्र के भावां जरैला गांव में बीती रात घर से निकले युवक की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। सुबह काशी सरपती गांव ईंट भट्ठे के पास युवक का शव मिला। मृतक के आंख पर चोट के निशान थे। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश में युवक की हत्या की गई है। सूचना पर प्रभारी एसपी सुभाषचंद्र शाक्य, एएसपी नक्सल महेश अत्री, सीओ लालगंज व डाग स्क्वायड टीम ने छानबीन की। मृतक के बड़े भाई अरुण कुमार बिंद की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।

जिगना संवाद के मुताबिक क्षेत्र के भावां जरैला गांव के लोग शुक्रवार की सुबह शौच के लिए सिवान में जा रहे थे। तभी काशी सरपती गांव के ईंट के भट्ठे के पास एक 32 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ था। सिवान में शव मिलने की खबर लगते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने शव की शिनाख्त 32 वर्षीय सुकरू बिंद पुत्र विश्वनाथ बिंद के रुप में की। युवक के सिर व आंख पर चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची जिगना थाने की पुलिस ने शव कब्जे में लेने लगी तो परिजनों ने शव देने से इंकार कर दिए। वे एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। परिजनों का आरोप हैकि युवक की पुरानी रंजिश में हत्या की गई है। गुरुवार की देर शाम पड़ोसियों ने निमंत्रण देकर बुलाया और सिवान में ले जा कर उसकी हत्या कर दिए। हत्या के बाद शव काशी सरपती गांव के ईंट भट्ठे के पास फेंक दिए। सूचना पर पहुंचे प्रभारी एसपी व एएसपी नक्सल के आश्वासन पर परिजनों ने सुबह लगभग ग्यारह बजे शव पुलिस को शव दे दिए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी त्रिवेणी, जवाहिर, संजय व मनीष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें