ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरसड़क निर्माण के लिए नगर मजिस्ट्रेट ने कराई भूमि की पैमाइश

सड़क निर्माण के लिए नगर मजिस्ट्रेट ने कराई भूमि की पैमाइश

राष्ट्रीय राजमार्ग-76 प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर क्षेत्र के काली खोह मोड़ से अष्टभुजा डाक बंगला मोड़ तक सड़क के ठप पड़े चौड़ीकरण के कार्य को शुरू कराने के लिए जिला प्रशासन ने प्रयास शुरु कर दिया...

सड़क निर्माण के लिए नगर मजिस्ट्रेट ने कराई भूमि की पैमाइश
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 05 Sep 2020 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजमार्ग-76 प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर क्षेत्र के काली खोह मोड़ से अष्टभुजा डाक बंगला मोड़ तक सड़क के ठप पड़े चौड़ीकरण के कार्य को शुरू कराने के लिए जिला प्रशासन ने प्रयास शुरु कर दिया है। नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह शुक्रवार को मौके पर पहुंच कर भूमि की पैमाइश कराया। जिन व्यक्तियों की भूमि सड़क के चौड़ीकरण के लिए ली जाएगी, उन्हें शासन की तरफ से मुआवजा भी दिलाया जाएगा। नगर मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर मौर्या बस्ती के लोग भूमि का पैमाइश कराने के लिए तैयार हो गए। चौड़ीकरण का कार्य रोक दिए जाने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। लगभग एक किमी मार्ग पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गया था। इससे आए दिन वाहन दुर्घटना हो रही थी। इस मार्ग से गुजरने वालों ने सड़क बनवाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। इसे हिंदुस्तान अखबार ने तीन सितंबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह चार सितंबर को मौके पर पहुंच कर लोगों के जमीन का मुआयना किया एवं लेखपालों से जमीन की नापी कराई। काली खोह मोड़ से अष्टभुजा डाक बंगला तक मौर्य बस्ती के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर निर्माण कार्य रोक दिए थे। उनका कहना था कि नक्शे में सड़क ही नहीं दर्ज है। लिहाजा जमीन का अधिग्रहण व बिना मुआवजा नहीं दिया जाएगा। मौर्य बस्ती के लोगों ने इस मामले को हाईकोर्ट में भी दाखिल कर दिए थे। डीएम के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट शुक्रवार को मौके पर पहुंच कर पटेंगरा नाला से अष्टभुजा डाकबंगला मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ जमीन की नापी कराया। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि मौके पर जिस व्यक्ति की जमीन मिल रही है उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, ताकि शासन जल्द से जल्द मुआवजे की राशि तय कर सड़क के निर्माण कार्य को शुरु कराया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें