रात के अंधेरे में खड़े ट्रक में घुसा बाइक सवार,गंभीर
मिर्जापुर (अहरौरा) में सोमवार रात को एक बाइक सवार तेज रफ्तार में घाटमपुर सहकारी समिति के पास खड़े ट्रक में जा घुसा। 40 वर्षीय मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अहरौरा पीएचसी में भर्ती कराया...
मिर्जापुर (अहरौरा ) हिटी l वाराणसी शक्ति नगर रोड पर घाटमपुर सहकारी समिति के पास सोमवार रात लगभग दस बजे रात के अंधेरे में खड़े ट्रक में बाइक सवार जा घुसा l वाकए में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल को अहरौरा पीएचसी में भर्ती कराया गया है l बाइक सवार अहरौरा से अदलहाट की तरफ जा रहा तेज रफ्तार से जा रहा था l अदलहट थाना क्षेत्र के बड़भुइली निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र सुख्खू अहरौरा से अदलहाट की ओर जा रहा था l घाटमपुर में आधी सड़क पर ट्रक खड़ा था l अंधेरा होने की वजह से जबतक बाइक सवार संभलता तब तक तेज रफ्तार बाइक ट्रक में घुस गई l आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस चालक घायल मनोज को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले गया l जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार बाइक सवार मनोज के अहरौरा से अपने घर बड़भुइली जाते समय घाटमपुर सहकारी समिति के पास खड़ी ट्रक में घुस गया। सूचना पाकर घायल के परिजन रात में ही हॉस्पिटल पहुंच गए थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।