ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरशहर के लोगों को आलू-प्याज मुहैया कराने के लिए मोबाइल वैन चलाई

शहर के लोगों को आलू-प्याज मुहैया कराने के लिए मोबाइल वैन चलाई

सूबे की सरकार के निर्देश पर उद्यान विभाग ने गुरुवार से नगर में मोबाइल वैन से सस्ते दर पर आलू और प्याज बेंचवा रहा...

शहर के लोगों को आलू-प्याज मुहैया कराने के लिए मोबाइल वैन चलाई
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरThu, 05 Nov 2020 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सूबे की सरकार के निर्देश पर उद्यान विभाग ने गुरुवार से नगर में मोबाइल वैन से सस्ते दर पर आलू और प्याज बेंचवा रहा है। डीएम सुशील कुमार पटेल ने शहर के लोगों को आलू-प्याज मुहैया कराने के लिए मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखा कर कलक्ट्रेट से रवाना किए। इसका संचालन उद्यान विभाग की ओर से किया जा रहा है। इस वैन से सस्ते दर पर प्याज व आलू ग्राहकों को बेचा जा रहा है। बाजार में प्याज व अालू की बढ़ती कीमतों से लोगों को निजात दिलाने के लिए सूबे की सरकार ने ठोस कदम उठाया है। ठेले से महंगी सब्जी खरीदने वालों को अब उद्यान विभाग उनके घर के पास सस्ते दर पर आलू और प्याज मुहैया कराएगा। जिले में आलू 37 से 40 रुपये और प्याज 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है। इससे लोगों को सब्जी पर ही रोज सौ रुपये खर्च करन पड़ रहा था।इसी को देखते हुए सरकार के निर्देश पर डीएम सुशील कुमार पटेल ने गुरुवार से मोबाइल वैन से आलू और प्याज की बिक्री शुरू करा दिए। मोबाइल वैन से आलू 25 और प्याज 40 रूपये किलो बिक रहा है। वैन को देखते ही लोगों की भीड़ आलू-प्याज खरीदने के लिए जुट जा रही है। देखते ही देखते आलू और प्याज बिक गया। अन्य सब्जी के दाम भी आसमान पर : आलू-प्याज ही नहीं अन्य सब्जी के दाम भी आसमान पर है। सरसो, पालक, चना, मेथी का साग भी चालीस से पचास रूपये किलो बिक रहा है। बैगन भी 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा है। गोभी, परवल के दाम भी आसमान पर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें