मिर्जापुर। निज संवाददाता
सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ पर गुरुवार नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने यातायात जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर कलक्टे्रट परिसर से रवाना किया। यातायात जागरुकता रथ के माध्यम से सड़क पर चलने वाले लोगों व वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा। जिससे वें यातायात नियम का पालन करें। इसके अलावा पुलिस भी विविध कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करेगी। सुबह कलक्ट्रेट परिसर से नगर विधायक व डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया। उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। सडक सुरक्षा माह 21 जनवरी से 20 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान विधायक ने कहाकि वाहन चलाते समय यातायात नियामों का पालन करने के साथ ही अभिभावक 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने दें। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। उन्होंने कहाकि अपने जीवन की रक्षा स्वयं करें। जिसके लिए सड़क पर चलते समय यातायात नियम का पालन जरुरी है। इस अवसर पर आरटीओ, एआरटीओ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।