ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुर मिशन शक्ति : मिर्जापुर में सन्नो ने पहल कर 400 बेटियों का बसाया घर

मिशन शक्ति : मिर्जापुर में सन्नो ने पहल कर 400 बेटियों का बसाया घर

पांडयेपुर की सन्नो श्रीवास्तव गरीब परिवार को दहेज उल्मूलन के खिलाफ जागरूक कर रहीं हैं। सिटी ब्लाक के कई गांवों के परिवार ऐसे मिले जिनकी बेटियों की...


 मिशन शक्ति :  मिर्जापुर में सन्नो ने पहल कर 400 बेटियों का बसाया घर
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 24 Nov 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। निज संवाददाता

पांडयेपुर की सन्नो श्रीवास्तव गरीब परिवार को दहेज उल्मूलन के खिलाफ जागरूक कर रहीं हैं। सिटी ब्लाक के कई गांवों के परिवार ऐसे मिले जिनकी बेटियों की शादी तय थी, लेकिन लड़के वालों की दहेज की मांग पूरा नहीं होने से रुके हुए थे। सन्नो ने दहेज के खिलाफ लड़कियों को जागरूक करना शुरू किया। इसका असर यह रहा कि बेटियों ने खुद जागरूक होने के बाद दहेज मांगने वाले लड़कों के घर शादी करने से ही इनकार कर दिया। सन्नों ने कहा कि वह अब तक 400 लड़कियों की शादी बिना देहज की शादी करा चुकी हैं। सन्नो ने इन बेटियों की बिना दहेज का विवाह कराने के लिए अभिभावकों के साथ मिलकर प्रयास किया। कुछ ही समय बाद एक-एक कर सभी की बगैर दहेज की शादी कराने में सन्नो सफल रहीं। अब इनके कारवां में इन लड़कियों के शामिल हो जाने से दहेज लोभियों का हौसला पस्त होता नजर आ रहा है।

ऐसी और प्रेरणा देने वाली शक्तियों के बारे में आप पढ़ना चाहते हैं

तो हमारा फेसबुक पेज www.facebook.com/hindustanMissionShaktiUP/ और लाइव हिन्दुस्तान का पेज देखें

www.livehindustan.com/page/hindustanmissionshakti/

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें