राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में अंशिका व अनिकेत प्रस्तुत करेंगे शोध
Mirzapur News - मिर्जापुर के दो छात्र, अंशिका दुबे और अनिकेत पटेल, 3 से 6 जनवरी तक भोपाल में आयोजित 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में अपने लघु शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। अंशिका ने किडनी में पथरी रोग पर और...

मिर्जापुर, संवाददाता। मध्यप्रदेश के भोपाल में तीन जनवरी से आयोजित होने वाले 31 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में जनपद के दो होनहार अंशिका दुबे एवं अनिकेत पटेल अपने लघुशोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
कंपोजिट स्कूल आमघाट देवरी की अंशिका ने स्थानीय स्तर पर किडनी में होने वाली पथरी रोग के लिए देवरी गांव का अध्ययन तो विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़िया कला के अनिकेत पटेल ने सब्जियों, फलों को आसनी से धोकर साफ करने के लिए इजाद किए गए मशीन की अपनी लघु शोध राष्ट्रीय बाल कांग्रेस में प्रस्तुत करेंगे। हालांकि तीसरे बाल विज्ञानी के रूप में सेंटमेरीज स्कूल के अभिरूप वर्मा के लघु शोध में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रस के लिए चयनित किए गए हैं,लेकिन अभिरूप अपरिहार्य कारणों से शामिल नहीं हो पाएंगे। इनका चयन वर्ष 2023 में जिले के कौड़िया कला स्थित विद्या संस्कार स्कूल में हुए प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर के लिए सेलेक्ट किया गया था।
जूनियर वर्ग अपनी गाइड टीचर निधि सिंह के मार्ग निर्देशन मे तैयार किया है। अंशिका का लघु शोध स्थानीय स्तर पर किडनी मे होने वाली पथरी की समस्या का कारण और उससे बचने के सुझाव पर आधारित है। वहीं अनिकेत ने अपनी गाइड टीचर निशा सिंह के निर्देशन में सब्जियों एवं फलो को धोने एवं साफ करने की सरल मशीन पर आधारित लघु शोध तैयार की है। 3 से 6 जनवरी तक भोपाल में होने वाले राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्यवयक सुशील कुमार पांडेय, अकेडमिक समन्यवयक डॉ. जेपी राय, डॉ. एसके गोयल, डॉ. एसएन सिंह, डॉ.केएन त्रिपाठी, डॉ. नागेंद्र द्विवेदी, गुलाब चंद तिवारी, सत्यनारायण प्रसाद ने सफल होने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।