Mirzapur Police Resolution Day No Cases Resolved on the Spot साहब... सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर दीवार बनवा रहे मनबढ़, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Police Resolution Day No Cases Resolved on the Spot

साहब... सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर दीवार बनवा रहे मनबढ़

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 29 Dec 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on
साहब... सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर दीवार बनवा रहे मनबढ़

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नौ थाने पर आए मामलों में एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं किया गया। मामलों के निस्तारण के लिए टीम को रवाना किया गया है। वहीं जिगना थाने पर मनिकठी गाँव निवासी अमरनाथ बिंद, शिव आसरे, राममिलन, संतोष कुमार, रमाशंकर आदि ने शिकायती पत्र देकर बताया कि एक परिवार के लोग आम रास्ते पर अतिक्रमण कर पक्की दीवार का निर्माण करवा रहे हैं। जिससे आवागमन ठप हो जाएगा। शिकायत पर अधिकारियों ने टीम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने शहर कोतवाली व अन्य अधिकारियों ने जिले के थानों पर फरियादियों की फरियाद सुनी। समस्या सुन कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। जबकि शेष मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को रवाना किया है।

शहर कोतवाली में कुल छह मामले आए। इसमें तीन मामलों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। इसी प्रकार कटरा 21 में दो निस्तारित, विंध्याचल 14 में तीन निस्तारित, देहात कोतवाली नौ मामले आए, चील्ह 13 में एक निस्तारित, कछवां 22 में सात निस्तारित, पड़री पांच, लालगंज छह में एक निस्तारण, हलिया 11 में दो निस्तारित, जिगना आठ, ड्रमंडगंज दस, संतनगर एक, चुनार आठ में एक निस्तारण, अदलहाट आठ में एक निस्तारित, जमालपुर दो, अहरौरा दस, राजगढ़ छह, मड़िहान में सात मामले आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।