आठ माह से फरार इनामी पशु तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। राजगढ़ थाने की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने आठ
मिर्जापुर, संवाददाता। राजगढ़ थाने की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने आठ माह से फरार चल रहे 20 हजार के इनामी पशु तस्कर को सेमरी के जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। पशु तस्कर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे राजगढ़ अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पकड़ा गया पशु तस्कर बिहार के भभुआ जिले का निवासी है। राजगढ़ थाने में दर्ज भर से अधिक पशु तस्करी मामले में वांछित अभियुक्त बिहार के कैमूर भभुआ जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चिताड़ी गांव निवासी रिंकू यादव उर्फ मुलायम यादव आठ माह से फरार चल रहा था।
एसएसपी सोमेन बर्मा ने फरार तस्कर पर बीस हजार रुपए का इनाम घोषित किए थे। राजगढ़ पुलिस फरार इनामी तस्कर की तलाश में जुटी थी। रविवार की देर शाम लगभग सात बजे मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी पशु तस्कर रिंकू यादव राजगढ़ के सेमरी जंगल के पास मौजूद है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख अभियुक्त जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो अभियुक्त ने फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग में पशु तस्कर के पैर में गोली लगी और वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने जख्मी तस्कर को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अभियुक्त के पास से एक तमंचा और एक जिन्दा व एक खोखा बरामद हुआ। एसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि इनामी पशु तस्कर आठ में फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के पैर में गोली लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




