आई लव मोहम्मद के पोस्टर मामले में तीन गिरफ्तार
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के कटरा कोतवाली और अदलहाट थाने की पुलिस ने सोमवार

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के कटरा कोतवाली और अदलहाट थाने की पुलिस ने सोमवार को आई लव मोहम्मद के पोस्टर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी के पास से 20 छोटा और एक बड़ा पोस्टर बरामद हुआ। अदलहाट थाने के एसआई हंसलाल मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति आई लव मोहम्मद का पोस्टर लेकर जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेहरी गांव पक्की सड़क परशुरामपुर मार्ग के पास से एक युवक को धर दबोचा। उसके पास से 20 छोटे और एक बड़ा पोस्टर बरामद हुआ।
छोटे पर आई लव मोहम्मद और बड़े पोस्टर आई लव मोहम्मद के अलावा हिसाब में रहो, सबर में हैं, कब्र में नहीं जैसे आपत्तिजनक स्लोगन लिखे थे। पुलिस आरोपी को थाने ले आई। यहां पूछताछ में आरोपी अदलहाट के शाहपुर गांव निवासी मोनिस ने बताया कि अपने दोस्त हारून हुसैन व अन्य के साथ चंदा मिलाकर बैनर पोस्टर तैयार कराया है। पोस्टर को नरायनपुर स्थित कृष्णा इंटरप्राइजेज प्रिटिंग प्रेस से छपवाया है। इन पोस्टर को रात में दुर्गा पूजा पंडाल के आस-पास लगाने की तैयारी थी। इस संबंध में अदलहाट थानाध्यक्ष अजय सेठ ने बताया कि आई लव मोहम्मद पोस्टर के साथ आरोपी मोनिस को गिरफ्तार किया गया है। मामले में शामिल उसके साथी हारून हुसैन व अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। कटरा कोतवाली पुलिस ने आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगाने के आरोप में क्षेत्र के बल्ली का अड्डा मोहल्ला निवासी जाहिद उर्फ इस्तियाक और इसरार को गिरफ्तार किया है। दोनों को सीसीटीवी फुटे के आधार पर पकड़ा गया। कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि आई लव मोहम्मद का बैनर लगाने के मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया गया था। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच के बाद कार्रवाई की गई है। मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




